पहले से ही दहेज प्रताड़ना और अश्लीलता फैलाने के आरोप झेल रही स्वयंभू धर्मगुरु राधे मां के खिलाफ दो और मामले दर्ज किए गए हैं। पहला मामला 7 लोगों को आत्महत्या के लिए उकसाने का है और दूसरा मामला धार्मिक भावनाओं का भड़काने का है। मुंबई के कांदीवली पुलिस स्टेशन में राधे मां के खिलाफ गुजरात के कच्छ के छह लोगों को आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत की गई है। इन लोगों ने अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए राधे मां को अपना सबकुछ दान दे दिया है।